पति की डांट से झुब्ध महिला ने खाया जहर, मौत ललितपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत कस्बा बिरधा में पति की डांट से क्षुब्ध महिला ने जहर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी मोबाइल फोन पर सहेली से बात कर रही थी और पति के मांगने पर खाना नहीं दिया तो पति डांटते हुए बाहर जाने लगा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम नीमखेरा … January 08, 2020 • RAMESH CHAND SAHU
डबल मर्डर मामलाः दोनों चचेरे भाईयों ने एक साथ किया था देवदर्शन ललितपुर। रविवार को दंपती की हुई हत्या के कारण को लेकर अभी भी पुलिस और परिजन अंधेरे में हैं, जो वजह बताई जा रही है वह किसी के भी गले नहीं उतर रही है। वारदात से ठीक एक दिन पहले दोनों चचेरे भाई भरत और रामआसरे अपने पैतृक गांव ऐरा गए थे, यहां दोनों ने साथ- साथ देव दर्शन किए तथा परिजनों व गांवों के लोगों… January 08, 2020 • RAMESH CHAND SAHU