पति की डांट से झुब्ध महिला ने खाया जहर, मौत

ललितपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत कस्बा बिरधा में पति की डांट से क्षुब्ध महिला ने जहर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी मोबाइल फोन पर सहेली से बात कर रही थी और पति के मांगने पर खाना नहीं दिया तो पति डांटते हुए बाहर जाने लगा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 

ग्राम नीमखेरा हाल कस्बा बिरधा निवासी संध्या झा (24) पत्नी खूबचंद रविवार की रात को घर में थी। रात करीब नौ बजे पति दुकान से काम करके घर लौटा और पत्नी से खाना मांगा। लेकिन, पत्नी सहेली से फोन पर बात कर रही थी। इस बात पर पति ने पत्नी को डांट दिया और गुस्से में घर से बाहर जाने की बात कहते हुए अपने कमरे में जैकेट पहनने के लिए चला गया। यह देख पत्नी ने पति को कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में जाकर जहर लिया। इसके बाद पत्नी वापस आई और पति को कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकाला और विषाक्त खाने की बात भी बता दी। हालत बिगड़ने पर पति खूबचंद अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल ले गया, जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संध्या के भाई शहर के आजादपुरा द्वितीय निवासी किशोरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बहन संध्या के साथ मारपीट की गई, जिससे तंग आकर बहन ने विषाक्त खाया है। संध्या की शादी वर्ष 2008 में हुई थी और उसके दो लड़के हैं। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।